November 15, 2024

न्यूज नालंदा – हेलो टीचर कार्यक्रम की 23 से शुरुआत , परीक्षार्थी जान लें किस दिन किस विषय के रहेगें शिक्षक…..

0

राज – 7903735887 

वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन 1 फरवरी से हो रहा है।इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों के संबंध में दूरभाष के माध्यम से आवश्यक परामर्श देने के लिए सूचना भवन में “हेलो टीचर” कार्यक्रम के तहत 23 जनवरी से 30 जनवरी तक दो पालियों में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहेंगे। प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक अलग-अलग विषयों के शिक्षक टेली परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।

23 जनवरी को प्रथम पाली में प्रधान हिंदी के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में डॉ रेखा सिन्हा (8340193318) एवं गोपाल कृष्ण (7654358782) तथा द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र के विशेषज्ञ के रूप में अजय कुमार (9708430105), अमिता सिन्हा (9470836120) तथा डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद (9835835248) उपलब्ध रहेंगे।

25 जनवरी को प्रथम पाली में अंग्रेजी के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में गौतम कुमार (9931838251) तथा अभिजीत राज (9334343074) तथा द्वितीय पाली में संस्कृत के विशेषज्ञ के रूप में मधु लाल (9006024863) एवं डॉ अविनाश कुमार (9122569599) / उर्दू के विशेषज्ञ के रूप में नवाज अहमद (8340430353) एवं खुर्शीद परवेज (7277121097) उपलब्ध रहेंगे।

27 जनवरी को प्रथम पाली में इतिहास के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में प्रमोद कुमार (8340175461) एवं पवन कुमार (7870697139) तथा द्वितीय पाली में भूगोल के विशेषज्ञ के रूप में पंकज कुमार (9472265016) एवं संजीव कुमार (9955245698) उपलब्ध रहेंगे।

28 जनवरी को प्रथम पाली में गणित के विशेषज्ञ के रूप में सत्येंद्र कुमार (8862838522), संतोष कुमार (7488460979) एवं जैनेंद्र कुमार (6201102620) तथा द्वितीय पाली में भौतिकी के विशेषज्ञ के रूप में डॉ अशोक कुमार (9304321321), रत्नेश प्रसाद (9934686566) एवं अरुण कुमार मेहता (9798289062) उपलब्ध रहेंगे।

29 जनवरी को प्रथम पाली में वनस्पति विज्ञान के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में संजीव कुमार रंजन (7004726406), राणा रंजीत कुमार (9931455089) एवं डॉ ए के सिंबा (9431416611) तथा द्वितीय पाली में जंतु शास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में संगम भारती (9308612594) एवं मिथिलेश कुमार (9334107344) उपलब्ध रहेंगे।

30 जनवरी को प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में डॉ इंद्रजीत कुमार सुमन (9934024594) एवं स्मिता कुमारी (8539930780) तथा द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक के रूप में मंजू कुमारी (9155497628) एवं अमरेंद्र कुमार (9934306104) उपलब्ध रहेंगे।

निर्धारित अवधि में कोई भी छात्र इन दूरभाष संख्या पर संपर्क कर संबंधित विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों से टेली परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
17 फरवरी से आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के लिए भी 11 फरवरी से 13 फरवरी तक विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक “हेलो टीचर” कार्यक्रम में उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed