• November 20, 2025 7:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – श्रीमद्भागवत कथा के मौके पर जलालपुर मोहल्ला से निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 23, 2022

राजा – 7903735887

सोहसराय के जलालपुर साईं मंदिर के पास आज से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हो रही है । इस मौके पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी गयी | जिसमें मोहल्ले के करीब 251 महिलाएं और किशोरियों ने हिस्सा लिया | बाजे गाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभा यात्रा कथा स्थल से निकल कर मोगल कुआं से जलभरी के बाद विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण के बाद कथा स्थल पहुंचा जहां विधिवत पूजा अर्चना की शुरुआत की गयी |

आयोजक रविंद्र कुमार ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में  वृंदावन से आए आचार्य श्री देवर्षि दासजी महाराज लोगों को कथा सुनाएंगे। संध्या साढ़े तीन से देर संध्या तक संगीतमय वातावरण में कथा सुन कर लाभ उठा सकते हैं । कलश शोभायात्रा का शुभारंभ  राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति द्वारा किया गया |  इस मौके पर उन्होनें कहा कि लोगों में भक्ति भाव की भावना जागृत करने व समाज के कल्याण के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है | मौके पर राजेंद्र मेहता, सुनील कुमार ,टुनटुन तांती ,अजय प्रसाद ,अरविंद कुमार, कुणाल कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे |