November 15, 2024

न्यूज नालंदा – आठ की मौत से शुक्रवार साबित हुआ ब्लैक डे, एक शव के हुए कई टुकड़े…

0

राज – 7903735887 

जिले के अलग-अलगा थाना इलाके में शुक्रवार को हुई घटना में कुल सात लोगों की मौत हो गई। रहुई में हुई सड़क दुर्घटना में एक साथ तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। यही नहीं, मौत की खबर सुन मृतको के गोतिया की दादी की भी हार्ट अटैक से जान चली गई। तीनों किशोर बारात में शामिल हो लौट रहे थे। उसी दौरान टक्कर के बाद बाइक ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई। जिससे तीनों की मौके पर जान चली गई।

मृतकों में चडी थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव निवासी पुकार पासवान का 17 वर्षीय पुत्र राजू कुमार, उपेंद्र पासवान का 16 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार, विद्यानंद पासवान का 15 वर्षीय पुत्र रवि कुमार और तीनों के गोतिया की 60 वर्षीया दादी प्रतिमा देवी शामिल हैं।

बुजुर्ग की मिली लाश

चेरो ओपी पुलिस ने शुक्रवार को रेल पटरी के समीप से अज्ञात बुजुर्ग की लाश बरामद की। ओपी प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

गिरियक में महिला की मौत

गिरियक थाना क्षेत्र में बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई। मृतका नवादा जिला के वारिसलीगंज निवासी मुकेश कुमार की पत्नी अंजलि कुमारी है। परिवार ने बताया कि महिला पति के साथ बाइक पर सवार हो शेखपुरा जिला के बरबीघा डॉक्टर से मिलने जा रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ।

युवके हो गए अनगिनत टुकड़े

इसलामपुर-फतुहा रेल खंड पर बूढ़ानगर रेलवे स्टेशन के गुमटी के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना हटिया एक्सप्रेस की चपेट में आकर हुई। स्टेशन मास्टर सुरेंद्र बहादुर ने बताया कि शव के टुकड़े को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

दीवार से दबकर महिला की मौत

बिहार थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय परिसर की जर्जर चहारदीवारी गिर जाने से उसके मलबे में दबकर महिला की मौत हो गई, जबकि, चार लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर एसडीओ कुमार अनुराग, डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। नागरिकों के सहयोग से पुलिस मलबा हटाकर सभी को सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां-विशुनपुर गांव निवासी राम सिंह चौहान की पत्नी राजमतिया देवी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया। मृतका की पुत्री मनीषा कुमारी ने बताया कि उनके पति ने दूसरी शादी रचा ली है। मां के साथ वह केस का पैरवी करने आई थी। कोर्ट गेट के बाहर नास्ता करने के दौरान हादसा हुआ। जिला प्रशासन ने मुख्मंत्री राहत कोष से परिवार को चार लाख व पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed