न्यूज नालंदा – मौत की भरमार, सगे भाई समेत चार की गई जान, जानें घटना…
सूरज – 7903735887
रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा गांव के पास शुक्रवार को ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक बिंद के जैतीपुर गांव निवासी मुन्ना राउत का 20 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार कपड़ा व्यवसायी हैं।
मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पारिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित को 20 हजार का मुआवजा उपलब्ध कराया गया। तब घंटों बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। युवक दुकान के लिए कपड़ा खरीदारी करने बिहारशरीफ आ रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
सगे भाइयों की चली गई जान
इसी तरह खुदागंज थाना क्षेत्र के सिमरौका पेट्रोल पंप के पास देर शाम बस से कुचलकर बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतक इसलामपुर थाना क्षेत्र के भमौरा गांव निवासी शिव कुमार के 27 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ कुमार और 22 वर्षीय गुड्डू कुमार है। सगे भाइयों की मौत से घर का चिराग बूझ गया। परिजनों की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी।
मृतक के मामा राजेश कुमार ने बताया कि जगन्नाथ उनके घर आया था। उसकी तबीयत खराब थी। उसका छोटा भाई बाइक से उसे इलाज कराने इसलामपुर ले जा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। जगन्नात दारोगा की पीटी परीक्षा पास कर चुका था। मेंस की तैयारी में लगा था।
थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वाहन जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
सिर पर गिरी मौत
उधर, हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव में शुक्रवार की सुबह युवक के सिर पर बिजली तार टूटकर गिर गया। जिससे करंट से उसकी मौके पर जान चली गई। मृतक स्व. विलास यादव का 36 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव है। दिनेश किसानी कर परिवार की परवरिश कर रहा था। उसे चार बच्चे हैं। मौत के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। यूडी केस दर्ज किया गया है।