न्यूज नालंदा – एक्शन में राजगीर डीएसपी: नगदी-लैपटॉप संग पांच फ्रॉड धराया, जाने करतूत…
राज – 9334160742
कार्यभाल संभालने के बाद राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह एक्शन में हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस साइबर ठगो पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को कतरीसराय थाना पुलिस ने सरकारी योजना के तहत लोन दिलाने का झांसा दे ठगी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक नाबालिग है। कार्रवाई अहियाचक में हुई।
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फ्रॉड गिरोह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने और कुसुम योजना के तहत सोलर पंप, सोलर प्लांट लगाने का झांसा दे ठगी कर रहा है। जिसके खुलासा के लिए एसपी भारत सोनी ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया।
टीम ने छापेमारी कर पांच फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फ्राॅडों में एक नाबालिग है। जबकि, तीन बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा।
बरामद मोबाइल और बैंक पासबुक नम्बर पर पुलिस पोर्टल पर कई राज्यों में केस दर्ज था। छापेमारी में थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह, गुरुदेव खड़िया, प्रशिक्षु दारोगा आदित्य कुमार, जमादार रुदल पासवान समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
कौन-कौन धराया
कतरीसराय के अहियाचक निवासी संजय साव का पुत्र देवजीत कुमार उर्फ देवा, मुनेश्वर पासवान का पुत्र चिराग पासवान, रामनंदन साव का पुत्र विक्की साव, जुगेश्वर साव का पुत्र मनोज कुमार शामिल है। इसके अलावा एक नाबालिग निरुद्ध हुआ।
क्या-क्या हुआ बरामद
मौके से 6 लैपटॉप, 9 एंड्रॉयड मोबाइल, 14 कीपैड मोबाईल, 1 प्रिंटर मशीन, 3 एटीएम कार्ड, 1,57,000 नगदी, 2 पासबुक, 1 एक चेकबुक, 9 कॉपी बरामद हुआ। कांपी में ठगी के शिकार हुए लोगों की लिस्ट थी।
कौन-कौन हुआ फरार
फरार फ्रॉडों की पहचान धनंजय साव उर्फ धनंजय कुमार, अनुज कुमार उर्फ अनुज साव, आलोक रंजन के रूप में की गई। सभी अहियाचक निवासी हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।