न्यूज नालंदा – बार बालाओं के ठुमके रोकने गई पुलिस पर फायरिंग-रोड़ेबाजी, जानें घटना…
राज – 7903735887
नूरसराय थाना पुलिस ने सोमवार की रात प्रह्लाद नगर गांव में जानलेवा हमला हुआ। पुलिस बार बालाओं के ठुमके बंद कराने गई थी। जहां बदमाशों ने रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बलों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस को भागकर जान बचानी पड़ी। रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष समेत 6 कर्मी जख्मी हो गए। वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
उपद्रव की सूचना के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। मौके से आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि बिना प्रशासनिक अनुमति के बार बालाओं का डांस कराया जा रहा था। कार्यक्रम बंद कराने पर बदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग की। इस मामले में 46 नामजद व 150 अज्ञात को आरोपित किया गया है। छह आरोपियों को पकड़ा लिया गया है।