न्यूज नालंदा – ईवीएम में लॉक हुई प्रत्यशियों की किस्मत, 47.37 प्रतिशत मतदान…
टीम न्यूज नालंदा – 9334160742
नालंदा में लोकसभा चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। शाम 06 बजे तक जिले में कुल 46.50 वोटिंग हुई है। कई बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था। कुछ बूथों पर शेड की सुविधा नहीं होने से वोटरों को परेशानी हुई। बिहारशरीफ, जिला परिषद कार्यालय में बने आदर्श बूथों पर सेल्फी पॉइंट बने थे।
चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती दिखी। साथ ही डायल 112 की टीम भी एक अलग रूप में सड़को पर नजर आई तो बूथों पर भी सीआरपीएफ जवानों द्वारा जिले में शांति व्यवस्था कायम रखा गया।
29 नालंदा संसदीय क्षेत्र के कुल 7 विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में कम रहने के बावजूद भी लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस वजह से महिला मतदाता का मतदान प्रतिशत पुरुष से आगे रहा।