• November 20, 2025 7:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वैवाहिक फोटो के लिए फेम संगम स्टूडियो ने मनाया 50वां वर्षगांठ

ByReporter Pranay Raj

Jun 28, 2022

राज – 7903735857 

युवतियों की शादी के लिए आकर्षक फोटो खींचने के लिए प्रचलित शहर  के एतबारी कॉम्पलेक्स में स्थित संगम स्टूडियो ने मंगलवार को अपना 50वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। दुकान संस्थापक स्व. रामाशीष प्रसाद की पत्नी चिन्ता देवी ने फीता काटकर दुकान की गोल्डन जुबली समारोह का उद्घाटन किया।
संचालक संजय कुमार ने बताया कि स्टूडियो में बेहतरीन फोटो एलबम, करिज्मा एलबम, नई आधुनिक तकनीकी से फोटोग्राफी की सुविधाएं ग्राहकों को मिलेगी। इसमें मेकअप रूम की व्यवस्था अलग से की रखी गई है। शहरवासियों को वे पिछले 50 साल से लगातार सेवा देते आ रहे हैं। आगे भी उनकी सेवा जारी रहेगी। खास कर मैरिज फोटोग्राफी के क्षेत्र में इस स्टूडियो का अभूतपूर्व योगदान रहा है। इस मौके पर विपीन कुमार, अजय कुमार, अजीत कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।