November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सरगना समेत आठ बदमाश गिरफ्तार, कारनामा जान हो जायेंगे हैरान…

0

राज – 7903735887 

सदर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर हरनौत थाना पुलिस आठ सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर ली। बदमाशों को हरनौत, अस्थावां व शेखपुरा जिला से पकड़ा गया। बदमाशों ने 18 फरवरी की रात हरनौत थाना इलाके में एक व्यवसायी को अगवाकर उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस लुटेरों तक पहुंची।

लुटेरों के पास से घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो, लूटा गया 8200 नगदी और दस मोबाइल बरामद हुआ। कुछ लुटेरों पर पूर्व से हरनौत थाना में कई केस दर्ज है। छापेमारी टीम में हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा, दारोगा मो. इरफान खान, डीआईयू पदाधिकारी व अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाग निवासी लखन यादव का पुत्र गौतम कुमार, गौतम का वर्तमान पता पोरई गांव है। हरनौत के सबनहुआडीह गांव निवासी साधु यादव का पुत्र कौशल कुमार, दिनेश सिंह का पुत्र धीरेंद्र कुमार, पोरई निवासी स्व. मुनारिक यादव का पुत्र टुनटुन कुमार, पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकदौलतपुर गांव निवासी विद्यासागर सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार, अस्थावां थाना क्षेत्र के चुलिहारी गांव निवासी मधुसुदन पासवान का पुत्र राहुल कुमार, राहुल वर्तमान में हरनौत के श्रीचंदपुर गांव में रेलवे स्टेशन के समीप रहता है। शेखपुरा जिला के शेखोपुर थाना क्षेत्र के मोसिमपुर निवासी कुमार गौरव का पुत्र रंधीर कुमार और अस्थावां के चुलिहारी निवासी शंभू पासवान का पुत्र उत्तम कुमार।

तकनीक इस्तेमाल से पहुंचा लाल कोठी

सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि 18 फरवरी की रात लुटेरों ने हररनौत में एक व्यवसायी को अगवा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पटना जिला के बख्तियारपुर निवासी मुकेश कुमार थे। हथियार का भय दिखाकर उनसे 95000 नगदी और मोबाइल लूट लिया। इसके अलावा पे फोन से 8500 रुपया अपने खाता में जमा कराया। फिर व्यवसायी को चंडी मोड़ के समीप छोड़ सभी बदमाश फरार हो गया। घटना के बाद एसपी ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम तकनीक का इस्तेमाल कर लुटेरों तक पहुंची। गिरोह का सरगना कौशल पर सात, धीरेंद्र पर 6, गौतम पर 02 और टुनटुलन पर 13 केस हरनौत थाना में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed