• November 20, 2025 6:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डीएसपी ने ट्रेन से बरामद की हथियार-कारतूस खेप, टली बड़ी घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jan 13, 2022

राज – 7903735887 

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये ट्रेन से ले जाये जा रहे हथियार, कारतूस व कई विदेशी पिस्टल को झाझा रेलपुलिस ने सर्च अभियान के दौरान हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से बरामद किया। बॉगी की सीट पर रखे लावारिस बैग से हथियार मिला।

क्यूल रेल डीएसपी मो. इमरान परवेज ने बताया कि शराब तस्करी की रोकथाम को लिये हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस मे रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व मे सर्च अभियान चलाया जा रहा था।
कोच संख्या डी 6 मे सीट संख्या 12, 13, 14 के उपर एक साईड मे बैंग के पीछे एक पिठठू बैग रखा हुआ था। जिसके बारे मे रेलयात्रियो से पूछताछ किया तो किसी ने अपना बैग नही बताया। संदेह के आधार पर बैग की तलाशी ली गयी तो उससे हथियार, कारतूस और एक खूकरी बरामद हुई।

डीएसपी ने बताया कि चार पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस और एक खूकरी बरामद हुई है। इस मामले मे कोच में सफर कर रहे सभी रेलयात्रियो को स्कैन किया जा रहा है। ताकि बदमाशो की पहचान हो सके।

हथियार पुराना है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता बदमाश ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देने की मंशा से हथियार लाए थे।