न्यूज नालंदा – चुनावी शिकंजा: ढेरो हथियार-कारतूस संग दर्जन भर गिरफ्तार, जाने कार्रवाई
राज – 7903735887
चुनाव को ले पुलिस बदमाशों पर तेजी से शिकंजा कस रही है। यही कारण है कि हर दिन हथियार-कारतूस के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी हो रही है। मंगलवार को अलग-अलग थाना पुलिस ढेरो हथियार कारतूस बरामद करते हुए करीब एक दर्जन बदमाशों काे गिरफ्तार कर लिया।
दीपनगर थाना पुलिस ने पावा गांव में छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से एक मेड इन इटली पिस्टल व तीन मैगजीन बरामद हुआ। गिरफ्तार बदमाशों में पावा गांव निवासी भूषण प्रसाद का पुत्र विपुल कुमार और धर्मेंद्र कुमार का पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ राजू भाई है।
डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि एक युवक ने हथियार के साथ अपना फोटो वायरल किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कार्रवाई की। छापेमारी में में दीपनगर थानाध्यक्ष नारदम मुनि सिंह, पावापुरी और गिरियक थाना पुलिस शामिल थी।
इसी तरह नूरसराय पुलिस ने अजयपुर गांव से कट्टा संग बदमाश अजय चौधरी को गिरफ्तार किया। चंडी थाना पुलिस ने रामपुर गांव में छापेमारी कर वारंटी को कट्टा, तीन कारतूस व एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया वारंटी विरेंद्र प्रसाद है।
वहीं, करायपरसुराय थाना पुलिस ने फूल्लीपर गांव में कार्रवाई कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। मौके से धनंजय रविदास को पकड़ा गया। घर से हथियार व उसके निर्माण का ढेरो उपकरण बरामद हुआ।
उधर, बिंद थाना पुलिस ने बकरा गांव के पुल के पास कार्रवाई कर कट्टा-कारतूस के साथ दो बुलेट सवारों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश बकरा गांव निवासी उज्जैन राम का पुत्र संटू राम और कुश राउत का पुत्र कल्लू कुमार है। दोनों फायरिंग का आरोपित है।
इसी तरह एकंगरसराय थाना पुलिस ने विशुनपुर गांव में छापेमारी कर एक कट्टा व 19 कारतूस संग बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश अजीत कुमार उर्फ सरदार है। वहीं, चेरो ओपी पुलिस ने अलग-अलग इलाके में छोपमारी कर राइफल, पिस्टल व कारतूस संग तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक राइफल, दो पिस्टल व 13 कारतूस बरामद हुआ। गोसांई बिगहा से कैलाश साव और विक्रम कुमार को पकड़ा गया। उसके पास से एक लोडेड राइफल, एक देसी पिस्टल व सात कारतूस बरामद हुआ। इस तरह तीरा गांव से रूदल यादव को लोडेड देसी पिस्टल संग पकड़ा गया।