न्यूज नालंदा – डीएसपी का फरमान: हॉक मोबाइल वर्दी पर न लगने दें दाग , लापरवाही हुई तो गिरेगी गाज
राज – 7903735887
पिछले कुछ दिनों से शहरी इलाके में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को नगर थाना परिसर में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने शहरी क्षेत्र में तैनात क्विक मोबाइल के जवानों को जिम्मेवारी का पाठ पढ़ाया। डीएसपी ने कहा कि वर्दीधारी पर लोगों का बहुत भरोसा रहता है। ऐसे में हम, लोगों के बीच कुछ ऐसा करें जिससे हमारी छवि की अलग पहचान बन जाए। नागरिकों में पुलिस पर भरोसा और बदमाशों में खौफ हो। ऐसा करके दिखाएं। आने वाले महीनों में कई पर्व त्योहार है। इसको लेकर विशेष चौकन्ना रहने की जरूरत है।
रात्रि में वैसे जगहों पर विशेष नजर बनाए जहां गश्ती की गाड़ी नहीं जा पाती है। शक होने पर रोकटोक और वाहन चेकिंग कर तसल्ली के बाद ही किसी को जानें दें। आपके द्वारा पूर्व में कई अच्छे कार्य भी किए गए हैं। जिसके कारण कई बदमाश आज सलाखों के पीछे हैं। अच्छे कार्य करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। शराब और बालू माफियाओं पर इस तरह कहर बनकर टूटिए।
अपने अपने क्षेत्र में सूचना संकलन, फरार आरोपियों, शराब और बालू के अबैध धंधे से जुड़े लोगों पर नजर रखें। बिना सूचना के गायब रहने और शराब या बालू के धंधे से जुड़े लोगों से सांठगांठ बनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार लाल, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सोहसराय, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार समेत अन्य पदाधिकाीर और कर्मी मौजूद थे।