न्यूज नालंदा – शहर में 17 सितंबर से लगेगा डिजनी लैंड मेला , बच्चों के झूलों के साथ बड़ों के लिए भी है खास इंतेजाम….
राज – 7903735887
बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में मनोरंजन के साथ धूम मचाने के लिए एक बार फिर से बिहार विकास सह डिजनीलैंड मेला की शुरुआत की जा रही है । 17 सितंबर से 10 अक्टूबर तक इसका आयोजन किया जाएगा । मेला के सफल संचालन के लिए शनिवार की देर शाम भूमि पूजन किया गया । मेला के आयोजक आशीष कुमार ने बताया कि मेला में बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए ऑक्टोपस झूला, रेंजर झूला, ड्रेगन झूला के साथ साथ महिलाओं के घरेलू उत्पाद के सामान भदोई का कालीन, शाहारानपुर का फर्नीचर, वनारस की साड़ी, असम का बंबू, किसान चाची का आचार, खेल खिलौने, श्रृंगार के सामान के साथ साथ चटपटे स्वाद के साथ खाने पीने के सामान उपलब्ध रहेगा । हमारा यह प्रयास है कि स्थानीय स्तर के वैसे लोगों के उत्पाद को मार्केट उपलब्ध करना जिससे उनके उत्पाद की एक पहचान बन सके । मौके पर चुनचुन कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे।