न्यूज नालंदा -सम्राट अशोका भवन में निगम के वार्षिक वित्तिय बजट पर हुई चर्चा….
राज की रिपोर्ट – 9334160742
बिहारशरीफ के सोहडीह में नगरनिगम द्वारा नवनिर्मित सम्राट अशोका भवन के सभागार में वर्ष 20- 21 के वार्षिक वित्तिय बजट को लेकर पार्षदों की बैठक बुलायी गयी । बैठक में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और विधान पार्षद रीना यादव नगरनिगम की महापौर वीणा कुमारी, उपमहापौर शर्मीली प्रवीण के अलावे बोर्ड के सदस्यों ने हिस्सा लिया ।
इस वित्तिय बैठक में कुल 1 अरब 13 करोड़ 2 लाख 98 हजार का प्रावधान किया गया । जबकि खर्च का प्रावधान 1 अरब 33 करोड़ 54 लाख 20 हजार का किया गया । जिसपर बोर्ड के द्वारा चर्चा किया गया | हालांकि इस मौके पर कई वार्ड पार्षद इस बैठक में शामिल नही हुए । इस बाबत पूछे जाने पर महापौर ने यह कहकर बात टाल दी कि जो भी बजट बना है उसमें सभी को बराबर का हिस्सा दिया जाएगा | किसी मे कोई मतभेद नही है । किसी कारण से कुछ पार्षद नही आये है ।
इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है । शहर के विकास में जो भी बजट बना है । स्मार्ट सिटी को ध्यान में रखकर बनाया है । जिससे शहरवासियों को काफी फायदा होगा । इस मौके पर विधान पार्षद रीना यादव ने भी इस बजट की काफी सराहना की ।
इस मौके वार्ड पार्षद, प्रमोद कुमार ,दिलीप कुमार,नारायण यादव, नीरज कुमार , प्रदुम्न कुमार के अलावे कई पार्षद मौजूद थे |