November 15, 2024

न्यूज नालंदा- मिलन समारोह में कई आधुनिक रिसर्चों पर हुई चर्चा

0

राज की रिपोर्ट – 7079013889 

आधुनिक चिकित्सा पद्धति को एक दूसरों के बीच आदान प्रदान करने के लिए आईएमए बिहार शरीफ द्वारा आईएम परिसर में 16 वां मिलन 2020 का आयोजन किया गया । जिसमें पटना से आए पद्मश्री डॉ एस. एन. आर्य के अलावे बिहार झारखण्ड के करीब 500 चिकित्सक और राष्ट्रीय वक्ता शामिल हुए। इस मौके पर आए चिकित्सकों ने नए नए रिसर्चों पर चर्चा की | चर्चा सत्र के बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री डॉ एस. एन. आर्य द्वारा किया गया |

इस मौके पर उन्होनें कहा कि आज के आधुनिकता के दौड़ में चिकित्सा के क्षेत्र में कई नयी तकनीक आ गयी है | इसकी जानकारी सभी चिकित्सकों को जरुरी है | उन्होंने कहा कि इसी तरह हर साल मिलन का आयोजन हो और सभी आधुनिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जान सकें | इस मौके पर आईएमए नालन्दा के अध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र की आधुनिक जानकारियां आपस में शेयर करना है। साथ ही आएदिन क्लिनिकों में हो रही तोड़फोड़ व अप्रिय घटनाओं पर चर्चा की गयी । इस मौके पर वरिष्ट चिकित्सक डॉ श्याम नारायण प्रसाद , सचिव डॉ. हेनाशमायम,  सभापति डॉ. बीपी सिन्हा, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. अजय कुमार समेत कई  चिकित्सक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed