November 15, 2024

न्यूज नालंदा – दंत चिकित्सकों ने विशेषज्ञों से जाना नई उपचार विधि …..

0

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की नालंदा इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्लीनिकली ओरिएंटेड इंडो वर्कशॉप में इंडोडोंटिक्स डॉ. निशांत सिंह मिल्की ने दंत चिकित्सकों के बीच प्रैक्टिस मैनेजमेंट दंत चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल करने के सही तरीके को विस्तार पूर्वक बताया गया है। उन्होंने बड़े ही सहज लहजे में अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नए आधुनिक उपकरण आए हैं। इनकी मदद से हम दांतों में होनेवाली बीमारियों का सही इलाज कर सकते हैं। खासकर आरसीटी के बारे में लोगों के मन में काफी भ्रांतियां है। यह काफी सरल प्रोसेस से ठीक किया जाता है। बिना दांत कबाड़े भी कैसे सड़े हुए दांतों का इलाज संभव है,इस पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डॉ.जवाहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। मौके पर आईडीए नालंदा के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार,सचिव डॉ. विश्वनाथ,प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. विभाष प्रियदर्शी,डॉ. उदय देव राजन,डॉ. ललित प्रभाकर,डॉ. प्रेम चंद,डॉ.अखिलेश,डॉ. रवि रंजन के अलावे कई दंत चिकित्सक मौजूद थे। मंच का संचालन अजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed