• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर लाश रख आगजनी करते हुए प्रदर्शन, जानें क्यों हुआ हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Aug 4, 2021

आशीष – 7903735887 

लहेरी थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर में मंगलवार की शाम बदमाशों ने सूअर चोरी विवाद में सोहसराय निवासी निगम के सफाईकर्मी कुंदन डोम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के 24 घंटे बाद भी हत्यारे पुलिस से दूर हैं। आक्रोशित परिजन व सफाई कर्मियों ने बुधवार को सोहसराय के करुणाबाग मोड़ के समीप जमकर हंगामा किया। लाश को सड़क पर रखकर आगजनी करते हुए लोग हंगामा कर रहे थे। मौके पर पुलिस व प्रशासन विरोधी नारेबाजी हो रही थी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने में जुट गए। लोग बदमाशों की त्वरित गिरफ्तारी, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 10 मुआवजा की मांग कर रहे थे। एहतियातन मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया। मांगे पूरी नहीं होने पर सफाई कर्मियों ने उग्र आदांलन का अल्टीमेटम दिया।

कुंदन के दोस्तों को रामचंद्रपुर में सूअर चोरी का आरोप लगा बदमाश पीट रहे थे। सूचना के बाद युवक मौके पर बीच बचाव आया। जहां उसकी हत्या कर दी गई। घंटों प्रदर्शन के बाद त्वरित कार्रवाई और प्रावधान के तहत मुआवजा के आश्वासन पर आक्रोशित शांत हुए। लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि 8 बदमाशों को आरोपित कर केस दर्ज किया गया है। आरोपित गोलू के पिता पप्पू डोम को गिरफ्तार किया गया है। फरार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।