• November 20, 2025 6:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इंटर के दो छात्रों की फंदे पर मिली लाश, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 18, 2023

सौरभ – 7903735887 

लहेरी थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर पतली गली में बुधवार की रात इंटर छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक नवादा जिला के कुंजेला गांव निवासी कृष्णनंदन प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। रूममेट अरविंद कुमार ने बताया कि उन लोगों के साथ विकास 5 महीना पूर्व रहने के लिए आया था। वह 11वीं में पढ़ाई कर रहा था। कमरे में कुल 3 लोग रहते थे।

इनमें एक अन्य रूममेट सतीष कुमार है। बुधवार की शाम जब कमरे में कोई नहीं था तो विकास ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली, वह खुद घर गया हुआ था। वहीं, सतीश भी ट्यूशन पढ़ाने के लिए बाहर गया हुआ था। जब सतीश वापस लौट कर कमरे पर आया तो देखा कि दरवाजे और खिड़कियां अंदर से बंद है।

उसने विकास को फोन भी किया बावजूद घंटियां बजती रही और फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वह पड़ोस की छत से जब खिड़की के अंदर झांकता है तो देखता है कि विकास पंखे के सहारे फंदे से झूल रहा है। इस बात की सूचना उसने स्थानीय पुलिस और विकास के परिजनों को दी। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

लहेरी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। फ्रस्टेशन की वजह से किशोर ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है। वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

औंगारी में छात्र ने दी जान

इसी तरह औंगारी थाना क्षेत्र के औंगारी गांव में गुरुवार को इंटर छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक रंजीत कुमार का 19 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश अंकित है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
चाचा संजय प्रसाद ने बताया कि युवक के माता-पिता दिल्ली में रहकर काम करते हैं। बड़ी बहन पटना में पढ़ाई करती है। युवक, दादी के साथ गांव में रहकर इंटर फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था। दोपहर में वह कोचिंग से लौटकर घर आया। फिर खुद को कमरे में बंद फांसी लगाकर जान दे दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। यूडी केस दर्ज कर पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।