न्यूज नालंदा – अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को जल अपर्ण को घाटों पर उमड़ी भीड़…
राजा – 7903735887
लोकआस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन गुरुवार की शाम में व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य (डूबते सूर्य) को अर्घ्य दिया। घाटों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। खासकर द्वापरकालीन बड़गांव और औंगारी धाम में मेला सा नजारा दिखा। यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु छठ का अनुष्ठान करने नहाय-खाय के दिन से ही पहुंचे हुए हैं।
साक्षात सूर्य देव को जल अर्पण कर व्रतियों ने घर व समाज की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। शुक्रवार की अहले सुबह उदीयमान (उगते) सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाएगा। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो जाएगा। इसी तरह बिहार शरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा, टिकुलीपर, सोहसराय सूर्य मंदिर, मोरा तालाब, सूर्य मंदिर तालाब समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया।