November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सजा राम-जानकी का दरबार, निकली कलश शोभा यात्रा…

0

राज – 7903735887 

दीपनगर गांव के कदमबाबा ठाकुरबाड़ी से शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक संरक्षण वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, माता भगवती देवी, मां गायत्री के संरक्षण में श्री राम भगवान, मां जानकी, मां काली,बजरंगबली व शिवलिंग के स्थापना के पूर्व में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
पीले वस्त्रों में महिलाओं सिर पर कलाश रख शोभा यात्रा निकाली। शहर का भ्रमण कर कलश यात्रा यज्ञस्थल कदम बाबा पहुंची। जहां कन्याओं ने आरती कर शांति पाठ का प्रसाद वितरण किया। कलश शोभा यात्रा का नेतृत्व मुख्य अतिथि विजय मुखिया, शिवचरण महतो, राजेश चौरसिया एवं संजय महतो ने संयुक्त रूप से कर रहे थे।

कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार विद्यार्थी, रविंद्र वर्मा, दीनानाथ सिंह, कृष्णा पंडित, अपर्णा कुमारी ने संयुक्त रूप से कराया। मातृ वंदना के साथ कलश पूजन प्रारंभ हुआ। बैंड बाजा, घोड़ा, डीजे पर लोग कलश यात्रा में अमृत करते हुए कदम बाबा का जयकारा करते गायत्री मां की जय बोलते हुए लोगों नगर भ्रमण किया।

कलश शोभायात्रा में लगभग 1000 लोगों ने भाग लिया। जिसमें श्रवण, गुड्डू, सुरेंद्र, विमल, सुनील, पिंटू, दीपक, अखिले, गणेश, वाल्मीकि, कारो, रामस्वरूप, अशोक, सीताराम, बनारसी, अजीत, सूरज, धर्मवीर, राहुल, रामलखन, जीतू,बजरंगी के साथ-साथ दीपनगर के आसपास के ग्राम के ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed