न्यूज नालंदा – गणेश पूजा पर कोरोना गाइडलाइन की उड़ी जमकर धज्जियां, बाल बालाओं ने लगाये जमकर ठुमके
राज – 7903735887
बिहार में अनलॉक के बीच नाइट कर्फ्यू अभी भी लागू है। बावजूद कुछ लोग इसकी अवहेलना करने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव का है। जहां गणेश पूजा के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें बार बालाओं के अश्लील गानों पर ठुमके लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 साल से लॉकडाउन के कारण गांव में गणपति की प्रतिमा नहीं बिठाई जा रही थी। इस साल प्रशासन के द्वारा परमिशन मिलने के बाद गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
चंडी थानाध्यक्ष ऋतुराज कुमार बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं का नृत्य कराया गया है। वीडियो की जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उन पर कार्यवाई की जाएगी। नालंदा में यह पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी लॉकडाउन के समय में बार बालाओं के ठुमके लगाते हुए वीडियो खूब वायरल हुए थे। बावजूद इस पर प्रशासन अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है |