न्यूज नालंदा – मेहनत की भट्ठी में तप रहा बचपन, बाल श्रमिक हुए मुक्त…
राज – 9334160742
गिरियक प्रखंड के पावापुरी जल मन्दिर के निकट से दो अलग-अलग प्रतिष्ठानाें से बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।
गिरियक प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिम्पू कुमारी ने बताया कि गिरियक प्रखंड में धावा दल का गठन कर पावापुरी क्षेत्र से दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। बच्चे को बाल कल्याण समिति बिहारशरीफ के सुपुर्द कर दिया गया। प्रतिष्ठानों के संचालकों पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस क्षेत्र में बाल श्रमिक से काम कराने की नियमित शिकायत मिल रही थी। इसके आलोक में धावा दल गठित कर यह अभियान शुरू किया गया। धावा दल में गिरियक प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिम्पू कुमारी, बिहारशरीफ प्रखंड पदाधिकारी भवेन्दु कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।