• November 20, 2025 5:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इंटर छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Dec 8, 2023

सूरज – 7903735887 

हिलसा-फतुहा रेल खंड पर रामभवन हॉल्ट के पास गुरुवार की देर शाम मगध एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर इंटर साइंस की छात्रा की मौत हो गई। मृतका जहानाबाद जिला के मख्दुमपुर थाना क्षेत्र के ठिकरोल गांव निवासी अनिल कुमार की 16 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी है।
परिवार ने बताया कि एकंगसराय में दो सालों से किशोरी मौसी के घर में राहकर इंटर सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। शाम में वह शौच के लिए निकली थी। जिसके बाद ग्रामीणों से परिवार को मौत की खबर मिली। अंदेशा है कि पटरी पार करने के क्रम में किशोरी की मगध एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक दो भाइयों की इकलौती बहन थी। शव मिलने के बाद परिजनों की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।