• November 20, 2025 5:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – सोहसराय-अस्थावां व पीर बिगहा के बदलें थानेदार, जानें किन्हें मिली कमान…

ByReporter Pranay Raj

Jul 21, 2025

राज – 9334160742 

एसपी भारत सोनी ने कानून-व्यवस्था के मद्देनजर ती थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है। जबकि, एक थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया। सदर कोर्ट के त्वरित विचारण में तैनात इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मुकेश को सोहसराय थानाध्यक्ष बनाया गया है। मुकेश ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। नालंदा जिला में तैनाती के पहले वह फतुहां थानाध्यक्ष थे।

सोहसराय थानाध्यक्ष रजमणि को अस्थावां थाना की कमान सौंपी गई है। इसी तरह इस्लामपुर  के दारोगा हरिनंदन कुमार को पीर बिगहा ओपी प्रभारी बनाया गया है। यहां तैनात ओपी प्रभारी अर्जुन मंडल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही तबादले की अगली सूची जारी हो सकती है। कार्यों की समीक्षा के आधार पर सूची तैयार की जा रही है।