• November 20, 2025 6:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- कैरियर पब्लिक स्कूल के बच्चाें ने दिया मतदान करने का संदेश…

ByReporter Pranay Raj

May 22, 2024

राज – 7903735887 

शहर के रांची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों ने कैनवास पर तस्वीर उकेकर नागरिकों को मतदान करने का संदेश दिया। चित्रकारी के अलावा बच्चों के बीच भाषण, रंगोली व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। भाषण में बच्चों ने मतदान के महत्व को बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा के आईकॉन ब्रांडम्बेसर आशुतोष कुमार मानव मौजूद थे।

निदेशक डॉ. संजय कुमार, प्राचार्य ई. संदीप कुमार, उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती ने बच्चों से अपिल किया कि अपने अभिभावक व पड़ोसियों को वह मतदान करने के प्रति जागरूक करें।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्श, पुष्पांजय, मुस्कान, अदिति, रिया, शिक्षिका शिफा रहमान, कुमारी शोभा, सुभाष चंद्र पाण्डेय, रिंकु कुमारी एवं कंचन कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।