न्यूज नालंदा – प्रत्याशी पति डिप्टी कमिश्नर ने मतदान करने जा रहे युवक को मार दी गोली, जानें घटना…
सूरज – 7903735887
हिलसा थाना अंतर्गत गुलनी गांव में पंचायत चुनाव के दौरान सोमवार को प्रत्याशी पति डिप्टी कमिश्नर ने लाइसेंसी हथियार से मतदान करने जा रहे युवक को गोली मार दी। घटना से जूनियार पंचायत में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम दे अधिकारी राजीव रंजन परिवार समेत गांव से फरार हो गया। जख्मी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। गोली युवक की जांघ में लगी है।
गुलनी गांव निवासी राजीव रंजन वर्तमान में पटना के सचिवालय में वित्त विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत है। अधिकारी ने पत्नी रेखा रंजन को इसी पंचायत से पंचायत समिति पद का प्रत्याशी बनाया था। चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम देने का आरोप है। वारदात के बाद से गांव में खासा तनाव देखा जा रहा है।
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि चुनावी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।