न्यूज़ नालन्दा-साल के अंत तक नालंदा के हर घर से होगा एक भाजपा सदस्य: राजीव रंजन
विधि संवाददाता (7079013889) बिहारशरीफ में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन तथा नालंदा भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह के नेतृत्व में आयोजित जिला भाजपा की बैठक में जिले के तमाम पार्टी पधाधिकारियों ने शिरकत कर जिले में भाजपा को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
आमलोगों का मिल रहा सहयोग
इस मौके पर इस्लामपुर के पूर्व विधायक व प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा “ नालंदा में पिछले कुछ महीनों से चलाए जा रहे भाजपा के सदस्यता अभियान को आम लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. पार्टी का लक्ष्य जिले के हर घर से कम से कम एक सदस्य को पार्टी से जोड़ना था, जिसके तहत अधिकांश घरों तक भाजपा पहुंच चुकी है और इस साल के अंत तक बाकि बचे घरों तक भी पार्टी अपनी पहुंच बना लेगी. दरअसल यह बात सर्वविदित है कि नालंदा हमेशा से ही ज्ञानियों और राष्ट्रवादियों की भूमि रही है, जहां के लोगों के लिए राष्ट्रधर्म हमेशा ही सर्वोपरि रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के सबल नेतृत्व के कारण पहली बार पूरी दुनिया में भारत की ताकत और प्रतिष्ठा को अभूतपूर्व ढंग से बढ़ते देख कर यहाँ के लोगों में भाजपा के प्रति आकर्षण बढ़ना स्वाभाविक है. यही वजह है कि लोगों ने खुद ही भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने का बीड़ा उठा लिया है. इसमें भी सबसे ज्यादा उत्साहित मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों की है. अब भाजपा के नवनिर्वाचित सदस्यों के मैदान में आ जाने से कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह व्याप्त हो चुका है. हमारे लोग सदस्यता अभियान में दुगने जोश के साथ जुट चुके हैं और जल्द ही इसका असर दिखना प्रारंभ हो जाएगा.”
जिलाध्यक्ष ने पार्टी के रणनीतियों पर किया चर्चा
भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने पार्टी की भावी रणनीतियों पर चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के काम में पूरे तन-मन से जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा “ जिले में आयोजित होने वाले भाजपा के आगामी प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने का दायित्व जिले के हर कार्यकर्ता के कंधे पर है. कार्यक्रम की सफलता के लिए जल्द ही एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नालंदा के तमाम पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. मुझे पूर्ण विश्वास है कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से तीन दिनों के प्रशिक्षण शिविर में पूरा जिला भाजपा के रंग में रंगा नजर आएगा।