न्यूज नालंदा – 20 लाख फिरौती के लिए रांची से लौटे व्यवसायी का अपहरण, जानें पुलिस की कार्रवाई…
राज – 7903735887
लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड से 20 लाख फिरौती के लिए अपहृत व्यवसायी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है ।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि कांटापर निवासी मुकेश कुमार की पत्नी सविता देवी ने 9 दिसंबर को थाना में आवेदन दी कि 24 वर्षीय उनका पुत्र प्रिंस सरार्फ रांची से बिहारशरीफ आया था | मगर अब तक घर नहीं पहुंचा है और उसका मोबाइल नंबर भी बंद बता रहा है । स्टैंड में खोजबीन पर पता चला कि कुछ अज्ञात लोग उसे स्कॉर्पियो में बिठाकर अपहरण कर लिया है । इस दौरान बदमाशों ने उनके मोबाइल पर 20 लाख की फिरौती की मांग करते हुए पुलिस को इस बात की जानकारी देने पर जान मारने की धमकी दी । आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई और त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के खंधा से सकुशल बरामद कर लिया । साथ मौके से एक अपहरणकर्ता तेल्हाड़ा निवासी गनौरी प्रसाद के पुत्र पुटूश कुमार उर्फ योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया ।
अपहृत युवक रांची में मेडिकल स्टोर की दुकान चलाता है । पैसे के लालच में उसके दोस्तों ने ही अपहरण की साजिश रची थी । जिस दोस्त के साथ वह रांची से बिहार शरीफ आ रहा था उसने ही अपने दोस्तों की मदद से उसका अपहरण कर लिया था । गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अलावे डीआईयू टीम के सदस्य शामिल थे ।