• November 20, 2025 3:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – व्यवसायी का 26.53 लाख कर लिया गबन, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 2, 2021

राजा – 7903735887 

लहेरी थाना अंतर्गत रामचन्द्रपुर के व्यवसायी से 26.53 लाख रुपया गबन किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित मां जानकी ट्रेडिंग कंपनी के संचालक प्रेमचन्द्र कुमार ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई। जिसमें पंजाब के पटियाला जिला के सामाना थाना क्षेत्र के एसपी राइस मिल के मालिक अमन पंजरथ और उनके पार्टनर अमरजीत को आरोपी बनाय गया है।

आरोपों में व्यवसायी ने बताया है कि 2020 में उन्होंने पंजाब के राइस मिल कंपनी को 5499 क्विंटल चावल सप्लाई किया। जिसका मूल्य एक 1.32 करोड़ से अधिक था। मिल मालिकों ने उन्हें विभिन्न किस्तों में 1,06,12,267 रुपए का भुगतान किया। 26.53 लाख रुपया बकाया है।

बकाया मांगने पर मिल मालिकों ने देने से इंकार कर दिया। उलटे उन्हें जान मारने की धमकी मिल रही है। रुपया हड़पने के लिए मिल मालिक उनके साथ अप्रिय घटना भी करा सकते हैं। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।