• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – व्यवसायी ने 10 रुपए के रोल गोल्ड की चेन खरीदी एक लाख में…

ByReporter Pranay Raj

Jul 28, 2021

सूरज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर के एक दवा दुकानदार ने एक लाख रुपया देकर 10 रुपए के रोल गोल्ड की चेन खरीदी। दुकानदार ने 20 तोले के सोने की चेन समझकर खरीदारी की। जांच कराने पर पता चला कि बदमाशों ने उन्हें चूना लगा दिया। जगहंसाई के कारण पीड़ित गुफापर निवासी संजय कुमार ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की।

दुकानदार ने बताया कि दो दिन पूर्व उनकी दुकान पर एक युवक आया। युवक ने बताया कि भूमि खुदाई में उसे 20 तोले की सोने की वजनी चेन मिली है। उसे बेचना है। शातिर ने चेन के कुछ टुकड़े दुकानदार को जांच कराने काे दिया। जांच में चेन का टुकड़ा सोने का निकला। जिससे व्यवसायी लालच में पड़ गए। मंगलवार को युवक ने व्यवसायी को फोन कर रुपया ले अस्पताल चौक बुलाया और रोल गोल्ड की चेन दे फरार हो गया। चेन की जांच कराने पर दुकानदार को ठगी का अहसास हुआ।