• November 20, 2025 5:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नए विधेयक पर उबाल: सीएम का पुतला फूंक चुनाव में हिसाब चूकता अल्टीमेटम…: सीएम का पुतला फूंक चुनाव में हिसाब चूकता अल्टीमेटम…

ByReporter Pranay Raj

Aug 7, 2024

राज – 9334160742 

नगर निकाय संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में बुधवार को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में प्रतिकार सभा का आयोजन किया गया। नगर निकाय महासंघ के बैनर तले आयोजित इस सभा में नालंदा जिले के सभी नगर निकायों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मेयर व उप मेयर प्रतिनिधि की मौजूदगी में वार्ड पार्षदों ने विधेयक की प्रति जलाकर अपना विरोध जताया। साथ ही सरकार को अल्टीमेटम दिया किया अगर विधेयक लागू हुआ तो विधानसभा चुनाव में सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेगे।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा में विचाराधीन नगर निकाय संशोधन विधेयक का काला कानून है। इससे अफसरशाही को बढ़ावा मिलेगा। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। कहा कि यह कानून सरकार को गिराने की साजिश का हिस्सा है।

प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो वे सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आने वाले चुनावों में ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही। इस मौके पर मेयर अनिता देवी, उप मेयर प्रतिनिधि दानिश मल्लिक, पप्पू यादव, ई. अली अहमद, चंदन कुमार, दुर्गा महतो, अजय पासवान समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।