• November 20, 2025 7:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालन्दा: अग्निपथ की आग धधकी, स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को फूंका, एसी की 4 बोगियां धू धू कर जली…

ByReporter Pranay Raj

Jun 17, 2022

राज – 7903735887 

नालंदा में अग्निपथ की आग धधक चुकी है। शक्रवार को आक्रोशित अभ्यर्थियों ने इसलामपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को फूंक दिया। जिससे एसी की चार बोगियां धू-धूकर जल गई। ट्रेन में आग लगने के पहले उपद्रवियों ने बॉगी में तोड़फोफ करते हुए कम्बल-चादर लूट लिया। घटना से स्टेशन पर भगदड़ मच गई। उपद्रवियों की संख्या अधिक रहने के कारण पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना के बाद रेलकर्मी व अग्निशमन विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। बोगियों से आग की लपटें और धुआं का गुब्बार निकल रहा है। एहतियातन रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को बुला लिया गया है। यह ट्रेन रांची के हटिया से गया के रास्ते इस्लामपुर आती है। इसके बाद इसलामपुर से मगध एक्सप्रेस बनकर दिल्ली जाती है।