• November 20, 2025 6:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घर में शादी है तो रहें सावधान! मैरेज हॉल से एक गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Dec 12, 2021

राज – 7903735887 

घर में शादी है तो सावधान रहे। बदमाश परिवार की भीड़ का फायदा उठाकर घर में अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसी तरह का मामला शनिवार की रात लहेरी थाना क्षेत्र के एक मैरेज हॉल में आया। शादी की भीड़ का फायदा उठा बदमाश चोरी कर रहा था। जिसे लोगों ने रंगेहाथ पकड़, पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बदमाश चोरी करते रंगेहाथ धराया। ओरापी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। शादी के घर में नागरिकों को अलर्ट रहने की जरूरत है। अनजान लोगों से पूछताछ करनी चाहिए।