• November 20, 2025 7:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बैंक मैनेजर को अगवा कर मार दी गोली…

ByReporter Pranay Raj

Sep 14, 2021

सूरज – 7903735887 

दीपनगर अंतर्गत कंचनपुर पुल के पास सोमवार की रात बदमाशों ने बैंक मैनेजर को अगवा कर गोली मार दी। प्रबंधक को लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलनी से अगवा किया गया। प्रबंधक को दो गोलियां मारी गई। जख्मी जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के नरमा गांव निवासी रामजन्म शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार पटना में इलाजरत हैं। गोली पेट व जांघ में लगी है। दो लाख रंगदारी नहीं देने पर वारदात का आरोप परिवार लगा रहा है।

कुंदन चोलामंडलम बैंक में शाखा प्रबंधक हैं। परिवार के साथ वह बैंक कॉलनी में किराया पर रह रहे थे। पुलिस प्रारंभिक जांच विवाद का कारण रुपया लेनदेन विवाद बता रही है। जख्मी के मामा मघड़ा गांव निवासी जितेंद्र उर्फ पप्पू शर्मा ने बताया कि बैंक निकलने के बाद बदमाशों ने उसे अगवा किया। बैंक कर्मियों से पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने दो लाख रुपया उससे रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी मिल रही थी। गोली लगने के बाद युवक एक स्कूल में छिपकर घटना की जानकारी परिवार को दी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया।

थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को बाइक व मोबाइल मिली। तब किसी घटना का संदेह हुआ। परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है। यह स्पष्ट नहीं कि युवक को गोली लगी है। लिखित शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी।