• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बुजुर्ग की लाश सड़क पर रख आगजनी, जानें कैसे हुई मौत

ByReporter Pranay Raj

Dec 31, 2021

राज – 7903735887 

नगरनौसा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को ऑटो पलटने से दो यात्री जख्मी हो गए। एक जख्मी बुजुर्ग की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बस स्टैंड के समीप शव को मुख्य सड़क पर रखकर टायर जला आगजनी करते हुए जाम लगा दिया। आक्रोशित भीड़ मुआवजा की मांग कर रही थी। मृतक कंचनभवन मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय सुखारी लाल हैं।

हंगामा की सूचना पाकर सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह दलबल के साथ आ गए। सीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिवार को बीस हजार का चेक उपलब्ध कराया। तब करीब घंटे भर बाद चंडी-दनियावां मार्ग से जाम हटा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।