न्यूज नालंदा – खाद्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव ….
सूरज – 7903735887
बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय खाद्य निगम पटना मंडल के तत्वाधान में खाद्य सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच से देश आगे बढ़ रहा है। खाद्य पदार्थों को अवाम तक सुगमता से कैसे पहुंचाने के लिए देश व प्रदेश की सरकारें कटिबद्ध हैं।
पूरी दुनिया कोरोना महामारी बीमारी से त्रस्त है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय खाद्य निगम व सरकार अनाज की समुचित व्यवस्था कर रही है। हमारा देश खाद्य आपूर्ति में काफी अव्वल है। कोरोना महामारी में लगभग 80 करोड़ परिवार को 5-5 किलो अनाज नि:शुल्क दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफसीआई पटना मंडल के प्रबंधक रवींद्र सिंह कांतिवाल ने किया। मौके पर सौरभ कुमार, अमरदीप तिग्गा, अशोक कुमार, एसएस रहमान, मुन्ना सिद्दीकी, डॉ. शशिकांत कुमार टोनी, अमित कुमार आदि मौजूद थे।