• November 20, 2025 6:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एंबुलेंस कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी, जानें कारण …

ByReporter Pranay Raj

Jun 16, 2023

सूरज – 7903735887 

बकाया वेतनमान की मांग को लेकर शहर के धनेश्वरघाट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 एंबुलेंस कर्मियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से 10 दिनों के भीतर बकाया 4 माह का वेतन और ईपीएफ का भुगतान नहीं होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा हुई।

संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि वे लोग 2013 से एंबुलेंस की सेवा दे रहे हैं। पिछले साल से 102 एंबुलेंस के संचालन का जिम्मा नई कंपनी को दी गई है। नई कंपनी द्वारा पिछले 4 माह का वेतन और 22 माह का ईपीएफ देने से इंकार कर दी है। सिविल सर्जन भी उनक फरियाद सुनने को तैयार नहीं है। वेतन के अभाव में उनका परिवार भूखमरी के कगार पर आ गया है। 10 दिनों के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे लोग सामूहिक अवकाश चले जायेंगे। जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवा पर पड़ेगा।

इस मौके पर सचिन कुमार गौतम अरुण, नवनीत कुमार ,सच्चिदानंद प्रसाद, कमलेश कुमार, प्रभाकर कुमार, पंकज कुमार, रौशना सिंह, संजय भारद्वाज, रिपू सूदन, विजय कुमार, संजीव कुमार, असगर अली, उदय कुमार, मोनू कुमार, विनोद कुमार, लव कुमार, परमानंद कुमार, अभिषेक कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।