November 15, 2024

न्यूज नालंदा – मौत के बाद दारोगा को सम्मान नहीं, परिवार आहत…

0

राज की रिपोर्ट – 7903735887

पुलिस लाइन में सोमवार को दारोगा की मौत के बाद भी सम्मान नहीं मिलने से उनका परिवार आहत है। परिजनों ने आरोपों में बताया कि बर्खस्तगी की सूचना भी उनलोगों को नहीं थी। यही नहीं मौत के बाद नालंदा पुलिस ने सम्मान भी नहीं दिया। जिसके लिए वे लोग न्यायालय की शरण लेंगे।
मृतक बक्सर निवासी तेज नारायण यादव है। बाथरूम में गिरने के बाद उनकी मौत हो गई थी। परिजनों के आने के बाद मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम कराया गया। नगरनौसा थाने में हुई जदयू नेता की मौत मामले में मृतक आरोपित थे। हाल में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयगोविंद सिंह यादव ने बताया कि इस घटना से पूरा पुलिस महकमा शोकाकुल है। बर्खास्तगी की कार्रवाई एक कानूनी प्रक्रिया है। कानून अपना काम कर रहा है। एसोसिएशन की तरफ से उनके परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी। जिला के एक विशेष कार्यक्रम होने के कारण वरीय अधिकारी नहीं पहुंच सके। बावजूद, हर परिस्थिति पर नजर रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed