राज – 9334160742
तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में मंगलवार को बैक हाे रहे ट्रैक्टर से कुचलकर 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया। मृतक हैदरपुर गांव निवासी मित्रराज पासवान का पुत्र अमन कुमार है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपलतल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से झरझरिया चालक की मौत हो गई। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के बड़ारा गांव निवासी कारू मांझी के 40 वर्षीय पुत्र वृजे मांझी हैं। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
वहीं, सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव के पास अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टरों ने दो पैदल व बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे एक बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग जख्मी हो गए। मृतक नालंदा थाना क्षेत्र के मेहंदी नगर निवासी हृदय पासवान के 40 वर्षीय पुत्र शंकर रविदास हैं। थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। वाहनों में नम्बर प्लेट नहीं था। उस पर लोड बालू अवैध है। दोनों वाहनों के मालिक व चालकों की पहचान कर केस दर्ज किया जाएगा।
उधर, चिकसौरा थाना अंतर्गत जमुआरा गांव के समीप लोकाइन नदी में डूबे मजदूर की लाश 18 घंटे बाद मुषाढ़ी गांव के पास से बरामद हुई। मृतक बेलदारी बिगहा गांव निवासी स्व. रामकेश्वर पसवान के 50 वर्षीय पुत्र कमलेश पासवान हैं। नदी पार करने के दौरान सोमवार को मजदूर डूब गए थे। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी तरह गिरियक थाना क्षेत्र में एनएच 20 पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मृतका नगर थाना क्षेत्र के निगम निगम के समीप की रहने वाली सत्येंद्र विश्वकर्मा की 25 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी हैं। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

