• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिले में पैक हो रही थी खाद की पैकिंग , ऐसे हुआ खुलासा …. 

ByReporter Pranay Raj

Jun 17, 2021

राज – 7903735887 

एक ओर जहां राज्य सरकार खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कई तरह की टीम बना चुके हैं । वहीं दूसरी ओर नालंदा में खाद की पैकिंग हो रही थी । इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब जिला कृषि पदाधिकारी विभू विद्यार्थी को गुप्त सूचना मिली कि वेना थाना क्षेत्र के सरथ गांव में खाद की पैकिंग हो रही है । उन्होनें तुरंत टीम बनाकर छापेमारी करवायी । जहां से 700 पैकेट खाद जब्त करते हुए मकान को सील कर दिया। मौके से खाद पैकिंग मशीन भी जब्त हुई। खाद नकली है या असली इसका खुलासा जांच के बाद होगा। सक्रिय बदमाश रोपणी के सीजन में अवैध तरीके से खाद की बिक्री इलाके में कर रहे थे।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के मिलने पर चंडी के कृषि पदाधिकारी महेंद्र कुमार और नूरसराय के पदाधिकारी शाह रजा हुसैन के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। जांच के बाद पता चलेगा कि बरामद खाद असली है या नकली। धंधेबाज अवैध तरीके से खाद का भंडारण कर बिक्री कर रहे थे। मौके से 500 पैकेट पारस डीएपी और 200 पैकेट इफको उर्वरक जब्त हुआ। इसके अलावा पैकिंग मशीन, तराजू व अन्य सामान बरामद हुआ। मकान को सील कर दिया। उक्त मकान छोटे साव का बताया जा रहा है। विभाग अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है ।