• November 20, 2025 7:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पिता की मौत के बाद मायके आ रही बेटी की मौत, सड़क जामकर हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Jun 12, 2021

सूरज – 7903735887 

इसलामपुर थाना अंतर्गत पटना मार्ग पर नहर के समीप शनिवार को ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। महिला पिता की मौत के बाद मायके आ रही थी। उसी दौरान घटना हुई। गुस्साए ग्रामीणों आपदा के तहत मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। मृतका जहानाबाद जिला के रामसे बिगहा गांव निवासी अमृत सिंह की 40 वर्षीया पत्नी रीना देवी है।

ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी पुत्र ज्ञानरंजन को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। महिला का मायके इसलामपुर के चरनटई गांव है। जहां वह पिता रामविजय सिंह की मौत की खबर सुन आ रही थी। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशसनिक अधिकारियों ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया। साथ ही प्रावधान के तहत अन्य मुआवजा का आश्वासन दिया। तब करीब तीन घंटा बाद मार्ग से जाम हटाया जा सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।