• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एकतरफा प्यार में युवक ने गंवा दी जान, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

May 30, 2021

आशीष – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर डीह गांव में युवक ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकु़शी कर ली। मृतक सरमेरा थाना क्षेत्र को खोचकीपुर निवासी शैलेंद्र तांती का 19 वर्षीय पुत्र अमीत कुमार उर्फ वीरू है। युवक ने अपने नानी घर में खुदकुशी की। ग्रामीणों ने बताया कि ननिहाल में एक युवती से युवक एकतरफा प्यार करता था। युवक को जब युवती के शादी तय होने की भनक लगी तो उसने खुदकुशी कर ली। इंटर की परीक्षा में भी फेल होने के कारण वह तनाव में चल रहा था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।