• November 20, 2025 7:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग अलग हादसों में तीन की गयी जान , जानें घटना ….

ByReporter Pranay Raj

May 16, 2021

सूरज – 7903735887

नालंदा जिले के तीन अलग अलग थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में महिला समेत तीन की मौत हो गई है । घटना भागनबिगहा, छबीलापुर और नूरसराय थाना इलाके में घटी है । संबंधित थाना पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों  को सौंप दी है ।

बेटे के सामने मां ने तोड़ा दम

भागनबिगहा थाना इलाके के एनएच पर बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पुत्र जख्मी हो गया । मृतका पटना जिले के भदौर थाना इलाके के ललपुरा निवासी किशोरी पासवान की 54 वर्षीय पत्नी कुंती देवी है । जबकि जख्मी उसका पुत्र रामू पासवान है । जख्मी राम पासवान ने बताया कि उसके मौसा का आज देहांत हो गया था । मातमपुर्सी में शामिल होने के लिए वह अपनी मां के साथ बाइक से नूरसराय थाना इलाके के सैदी गांव आ रहा था । इसी दौरान एनएच पर बोलेरो ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी । जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां पर चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया ।

बाइकों की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत

छबीलापुर थाना क्षेत्र के मौलानाडीह गांव के समीप शनिवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा सवार जख्मी हो गया। मृतक की पहचान सिलावके हैदरगंज कड़ाह निवासी 30 वर्षीय मो. राजा के रूप में की गई। जख्मी मैंजरा गांव निवासी नीतीश कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

सड़क किनारे मिला युवक का शव
नूरसराय थाना क्षेत्र के चरुईपर गांव के पास एसएच 78 पर रविवार की सुबह एक युवक का शव मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान पटना जिला के धनरुआ थाना क्षेत्र स्थित साईं गांव निवासी 25 वर्षीय राजकुमार पासवान के रूप में की गयी है। सड़क दुर्घटना में मौत होने की आशंका जतायी जा रही है। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि युवक चरुईपर गांव में शादी समारोह में आया था। लोगों की संख्या अधिक होने के कारण वह बारात नहीं जा सका था। थानाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रथमदृष्टया किसी वाहन के धक्के से युवक के मौत होना प्रतीत हो रहा है।