• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रक के चालक की मौत, हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस …

ByReporter Pranay Raj

May 8, 2021

आशीष – 7903735887 

रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हॉल्ट के पास शनिवार की सुबह ट्रक चालक की लाश बरामद की गयी। गाड़ी का खलासी भी जख्मी हालत में मिला। पुलिस खलासी से पूछताछ कर रही है। चालक की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है। यह हादसा है या हत्या, इसपर सस्पेंस बना हुआ है। मृतक की पहचान यूपी के प्रतापगढ़ स्थित शेखपुर-सहिजनी थाना क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी राम जियावन यादव के पुत्र राजबहादुर के रूप में की गयी है। गाड़ी पर सामान लोड कर चालक कोलकाता से मुजफ्फरपुर जा रहा था।

पुलिस चालक से पूछताछ की जानकारी देने से परहेज कर रही है। सूत्रों की माने तो लुटेरों ने ट्रक का पीछा किया तो चालक गाड़ी को भगाने लगा। बदमाशों ने ट्रक रुकवाने की कोशिश की। बदमाशों से बचने के लिए चालक गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा। इस प्रयास में उसके सिर में चोट लग गयी और उसकी मौत हो गयी। दूसरी चर्चा है कि लुटेरों ने लूटपाट के दौरान उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। भागन बिगहा ओपी अध्यक्ष देवानंद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।