• November 20, 2025 7:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दहेज़ दानवों ने सुमन की ले जान , जानें घटना

ByReporter Pranay Raj

May 8, 2021

सूरज – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलोनी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका राकेश कुमार की पत्नी सुमन कुमारी है।मृतका के भाई राहुल ने बताया कि सुमन की शादी लखीसराय जिला के सुर्यगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित खुटहा गांव निवासी राकेश से हुई थी। राकेश राजस्थान में नौकरी करता था। कुछ दिन बाद पूरा परिवार बिहारशरीफ के नालंदा कॉलोनी में बस गया। बीमारी से राकेश के छोटे भाई की मौत हो गयी। तब से वह बिहारशरीफ में ही रहने लगा। नौकरी छूटने के बाद उसे शराब की लत लग गयी थी। अक्सर सुमन के साथ मारपीट कर मायके से रुपये लाने का दबाव बनाता था। कुछ समय से वह व्यवसाय करने के लिए रुपये मांग रहा था।

4 मई की सुबह सुमन ने फोन कर कहा कि उसे ले जाइये। इनकी मंशा ठीक नहीं लग रही है। यह सुनकर मायके के लोग नालंदा कॉलोनी पहुंचे तो कमरा बाहर से बंद था और ताला लगा था। दरवाजा तोड़ने पर पंखे से लटका शव मिला। घर के सभी लोग फरार थे। मृतका के पुत्र शुभम और शिवम ने बताया कि मम्मी को कमरे में बंद कर पीटा गया। थानाध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने बताया कि सिलाव प्रखंड के निर्मल बिगहा गांव निवासी सुमन के भाई राहुल ने हत्या का आरोप लगाकर बहनोई समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी है।