• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -चौकीदार को बंधक बना लूटा 200 क्विंटल धान,पुलिस को नहीं लगी भनक

ByReporter Pranay Raj

Feb 6, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )

चंडी थाना क्षेत्र के बदौरा गांव स्थित भवानी राइस मिल में बुधवार की रात भीषण डकैती हुई। दर्जनभर हथियारबंद डकैतों ने मिल के चौकीदार को बंधक बना लिया और 200 क्विंटल धान लूट लिया। डकैत 500 बोरा धान को ट्रक पर लादकर चलते बने। चौकीदार लक्ष्मण जमादार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर करायी है। हैरत की बात है कि एनएच के किनारे लुटेरे घंटों लूटपाट करती रहे पर पुलिस को भनक तक नहीं लगी।चौकीदार ने 240 रुपये और मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है। मिल के मालिक जगतपुर गांव निवासी इंद्रजीत कुमार उर्फ टुनटुन गंगौरा के पैक्स अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि चौकीदार की सूचना पर मिल पहुंचे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि दो साल पहले ही राइस मिल की स्थापना की थी। लूटा गया धान की कीमत तीन लाख से अधिक है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर छानबीन में जुट गयी है।
चोरी की हुई एफआईआर:
इस मामले में हैरान करने वाली एक और बात है। चौकीदार जहां बंधक बनाकर लूटपाट करने का दावा कर रहा है वहीं पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। पीड़ित की माने तो पहले डकैती का ही आवेदन दिया गया था। बाद में पुलिस के दबाव पर चोरी का आवेदन दिया गया। थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि घटना संदिग्ध है। उनका सवाल है कि क्या 500 बोरे धान की चोरी या लूट होती है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।