• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – समाजिक न्याय और समाजवाद के नायक थे जननायक कर्पूरी ठाकुर:- धनंजय देव

ByReporter Pranay Raj

Jan 24, 2021

आशीष – 7903735887 

छात्र जदयू, नालंदा के द्वारा रामचंद्रपुर स्थितअदित्या इंग्लिश क्लासेज, में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 97वीं जयंती मनाई गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जिला अध्यक्ष धनंजय देव द्वारा किया गया | इस मौके पर सदस्यों ने उनके तस्वीर पर  श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की |  इस अवसर पर धनंजय देव नें कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नें जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सपनों को साकार करनें का काम किया है । बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा हैं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जी में पंचायती राज के चुनाव एवं एकल पद पर आरक्षण देकर उनके सपनों को साकार करनें का काम किया है | अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं सम्मान की बात है ये काम हमारी सरकार ने किया समाज में हास्य पर खड़े वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है देश में बिहार सबसे ज्यादा छात्र कल्याण कारी योजनाओं को चलानें वाला पहला राज्य है सात निश्चय में दो निश्चय योजनाओं छात्र छात्राओं से संबंधित है स्टुडेंट् क्रेडिट कार्ड योजना गरीब बच्चों के सपनों को साकार करने वाली योजना है हर जिलों में अतिपिछड़ा छात्रावास बनाने का काम हमारी सरकार नें किया है तथा साथ ही साथ छात्रावास में पढाई कर रहें छात्रो को छात्रावास अनुदान भी देनें का काम सरकार कर रहीं है |

बिहार में हुए कार्यो का अनुशरण देश में कई सरकार कर रहीं है छात्र जदयू के नेताओ नें मुख्यमंत्री के उतम स्वास्थ्य स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होनें की प्रार्थना की ईश्वर उन्हे इतनी शक्ति इतनी ताकत प्रदान करे कि निरंतर उनके नेतृत्व बिहार विकास की बुलंदियों को छुएं और देश और विदेश में बिहार में हुए कार्यो का डंका बजता रहें सभी छात्र जदयू नेताओं नें कर्पूरी ठाकुर के बताएं मार्गो पर चलनें का संकल्प लिया |
इस मौके पर उपस्थित छात्र जदयू के नेता – बंटी यादव, मौर्य सिंह उपाध्यक्ष – प्रीतम राज उर्फ सन्नी पटेल, दीपक पाठक, ऋषि राज, माणिकांत सुमन, प्रवक्ता – सूरज कुमार, महासचिव – सोनू शर्मा, किशोर कुणाल, पिंटु कुमार, दीपक कुमार,अभिशेक भारती,सुमित राज, संजीत यादव, दीपक कुमार, गौरव कुमार, बंटी कुमार, अभिषेक भारती, जिला सचिव – पवन कुमार शर्मा, पीयूष पासवान, राजेश कुमार, सौरव कुमार, डब्ल्यू कुशवाहा, समीर राज, सौरव कुमार, आकाश कुमार, मनीष कुमार एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।