• November 20, 2025 6:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जाने कौन बने दवा प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष…

ByReporter Pranay Raj

Dec 27, 2020

आशीष  – 7903735887 

अखिल भारतीय दवा प्रतिनिधि संघ तत्वाधान में शहर के बिहार क्लब में द्विवार्षिक सम्मेलन एवं जिला कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से फिर से रंजीत कुमार सिंह को अध्यक्ष मनोनित किया गया। वे पिछले 25 साल से इस पद पर कार्यरत हैं |  कार्यक्रम का उद्घाटन बीसीडीए के महामंत्री अमरेंद्र कुमार सचिव अमित चटर्जी एवं देवरत्न राय ने संयुक्त रूप से किया।

 

इस मौके पर उन्होनें केंद्र एवं राज्य सरकार की दवा उद्योग नीति, दवा कंपनियों की हालत, श्रम कानून एवं इससे प्रभावित मुद्दे, आर्थिक नीति भूमंडलीकरण, निजीकरण एवं तेजी से बदलते परिस्थिति पर चर्चा की। वक्ताओं ने दवा की कीमत कम और नकली दवा व कालाबाजारी बंद करने की मांग सरकार से की।

जिला कार्यकारणी में फिर से रंजीत सिंह को अध्यक्ष मनोनित किया गया। वे इस पद 25 साल से काबिज हैं। इसके अलावा सुनील कुमार पांडे को सचिव, राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष, विश्वप्रकाश को उपाध्यक्ष, धीरज कुमार को सहायक सचिव को चुना गया है |