• November 20, 2025 5:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अधेड़ की मौत के बाद सड़क जाम कर हंगामा, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 4, 2020

क्राइम डेस्क – 7903735887 

तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के चमर बिगहा गांव के पुल से नीचे गिरकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना मंगलवार की रात हुई। बुधवार की सुबह ग्रामीण उधर शौच के लिए गए तो उनकी नजर लाश पर गई। जिसके बाद मौत का खुलासा हुआ। मृतक सुकर यादव के 45 वर्षीय पुत्र राजबल्लम यादव हैं।
मौत से गुस्साए लोगों ने मुआवजा की मांग करते हुए तेल्हाड़ा-एकंगरसराय मार्ग को जाम कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर आई पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन भी मिला। इसके बाद मार्ग से जाम हटाया जा सका। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।