राज – 9334160742
चंडी थाना अंतर्गत दस्तूरपर गांव के पास बुधवार को पहले ऑटो फिर ट्रक से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, तीसरा सवार जख्मी हो गया। बाइक सवार स्टंट कर रील बना रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद ऑटो-ट्रक लेकर उसका चालक फरार हो गया। ग्रामीणेां के सहयोग से तीनों जख्मी को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतकों में नूरसराय थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी जैलेंद्र बिंद का 22 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार, वृज बिंद का 24 वर्षीय पुत्र आजाद शामिल है। जख्मी धीरज बिंद के पुत्र सूरज कुमार को सदर अस्पताल से विम्स रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों की मानें तो बाइक सवार युवक रील बनाने में स्टंट कर रहे थे। उसी दौरान बाइक पहले ऑटो फिर ट्रक से टकरा गई। हालांकि, परिजन ओवरटेक के दौरान दुर्घटना बता रहे हैं। चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

जबकि परिजनों ने बताया कि किसी दोस्त ने नई बाइक खरीदी थी। इस कारण तीनों युवक परासी गांव से एक ढाबे पर पार्टी में खाना खाने गए थे। खाना खाकर लौटने के दौरान सरमेरा–बिहटा मुख्य मार्ग पर दस्तूरपर गांव के समीप यह हादसा हुआ।

